होशंगाबाद।नर्मदा नगरी में पुण्य सलिला मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव गुरुवार को नित्य नर्मदा आरती समिति एवं नर्मदा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा मंगलाचरण के साथ शुरू किया गया. मां नर्मदा का पूजन अभिषेक व महाआरती श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम के साथ की गई. इस अवसर पर सेठानी घाट पर स्कूली बच्चों के लिए रांगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं दो दिवसीय नर्मदा जयंती का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम शुक्रवार की शाम जल मंच से मां नर्मदा के अभिषेक पूजन के साथ होगा. जिसमें करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल होंगे.
सीएम करेंगे जलमंच से अभिषेक
लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा में लाखों दीप प्रवाहित कर नर्मदा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे. मां नर्मदा के सेठानी घाट पर होने वाले नर्मदा जयंती मुख्य समारोह कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक कर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना मां नर्मदा से करेंगे.