मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा महोत्सव की पूरी हुई तैयारियां, जलमंच से CM शिवराज करेंगे अभिषेक

होशंगाबाद में नर्मदा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज शाम सीएम शिवराज होशंगाबाद पहुंचेंगे. जहां वे जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक करेंगे.

Preparations for Narmada Festival
नर्मदा महोत्सव

By

Published : Feb 19, 2021, 12:10 PM IST

होशंगाबाद।नर्मदा नगरी में पुण्य सलिला मां नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव गुरुवार को नित्य नर्मदा आरती समिति एवं नर्मदा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा मंगलाचरण के साथ शुरू किया गया. मां नर्मदा का पूजन अभिषेक व महाआरती श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम के साथ की गई. इस अवसर पर सेठानी घाट पर स्कूली बच्चों के लिए रांगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं दो दिवसीय नर्मदा जयंती का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम शुक्रवार की शाम जल मंच से मां नर्मदा के अभिषेक पूजन के साथ होगा. जिसमें करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल होंगे.

सीएम करेंगे जलमंच से अभिषेक

लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा में लाखों दीप प्रवाहित कर नर्मदा का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे. मां नर्मदा के सेठानी घाट पर होने वाले नर्मदा जयंती मुख्य समारोह कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जलमंच से मां नर्मदा का अभिषेक कर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना मां नर्मदा से करेंगे.

215 वर्गफीट बड़ा बनाया गया जलमंच

वहीं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार सोशल डिस्टेंस के लिए चल मंच नर्मदा घाट से 33 फीट दूर बनेगा. पहले 25 फीट दूरी पर जनमंच को बनाया जाता था. कोरोना से सुरक्षा के लिए घाट से जनमंच की दूरी 8 फीट बढ़ाई गई है. इसके अलावा कोरोना सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस रखने के लिए इस बार जलमंच भी 215 वर्गफीट बड़ा बनाया जा रहा है.

वहीं कलेक्टर धनंजय सिंह और एसपी संतोष सिंह गौर सहित एसडीएम आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, एडीएम जीपी माली, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह तैयारियों का जायजा लेने देर शाम सेठानी घाट पहुंचे और जल मंच व घाट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही नर्मदा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रहे. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोगों के पहुंच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details