होशंगाबाद| बाइक चोरी कर बेचने वाले शातिर चोर गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोर गिरोह के पास से पुलिस ने 9 बाइक जब्त की हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
वाहन चोर गिरोह पर पुलिस का शिंकजा, 9 बाइक जब्त - hoshangabad
वाहन चोरी कर बेचने वाले शातिर चोर गिरोह के कुछ सदस्यों को सिवनी मालवा पुलिस ने पकड़ा है. गिरोह के पास से 9 दुपहिया वाहन जब्त किए गए हैं.
सिवनी मालवा थाना प्रभारी अजय तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो युवक चोरी की बाइक चतरखेड़ा गांव में बेचने आए हैं. पुलिस को चतरखेड़ा गांव में दो युवक प्रतीक्षालय के पास मिले. दोनों युवकों के पास बाइक थीं, लेकिन नंबर प्लेट गायब थी. दोनों से पूछताछ करने पर बाइक के दस्तावेज नहीं मिले. शक होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और फिर कार्रवाई करते हुए बाइक जब्त कर लिया है.
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि वो हरदा, टिमरनी, सिवनी मालवा क्षेत्र से बाइक चोरी करके लाते थे. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं बाकी तीनों आरोपी फरार हैं.