मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से परेशान हैं फोटोग्राफर, सीएम शिवराज से लगाई मदद की गुहार - financial condition

कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से छिंदवाड़ा के फोटोग्राफरों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिस कारण उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद की मांग की है.

Photographers submitted memorandum to Chief Minister
फोटोग्राफरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 21, 2020, 7:05 PM IST

Updated : May 21, 2020, 7:53 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश के साथ शहर भी पूरी तरह से लॉकडाउन था, जिसके कारण छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इस सूची में शादी-पार्टी में फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर भी शामिल हैं, जिन्होंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा और आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई.

फोटोग्राफरों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर फोटोग्राफरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि उनका पूरा परिवार उनके पेशे पर आश्रित है. उनके घर में मां, बाप, बीवी और छोटे बच्चे समेत कई लोग हैं, जिनका भरण-पोषण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले तीन महीने में ही वे साल भर का पैसा इकट्ठा कर लेते थे, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो जाता था.

लंबे समय तक हुए लॉकडाउन के कारण उन्हें अपना और अपने परिवार का पेट पालने में दिक्कत हो रही है. इस कारण उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आर्थिक मदद की मांग की.

Last Updated : May 21, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details