छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश के साथ शहर भी पूरी तरह से लॉकडाउन था, जिसके कारण छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इस सूची में शादी-पार्टी में फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर भी शामिल हैं, जिन्होंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा और आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई.
लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से परेशान हैं फोटोग्राफर, सीएम शिवराज से लगाई मदद की गुहार - financial condition
कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से छिंदवाड़ा के फोटोग्राफरों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, जिस कारण उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद की मांग की है.
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर फोटोग्राफरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि उनका पूरा परिवार उनके पेशे पर आश्रित है. उनके घर में मां, बाप, बीवी और छोटे बच्चे समेत कई लोग हैं, जिनका भरण-पोषण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले तीन महीने में ही वे साल भर का पैसा इकट्ठा कर लेते थे, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो जाता था.
लंबे समय तक हुए लॉकडाउन के कारण उन्हें अपना और अपने परिवार का पेट पालने में दिक्कत हो रही है. इस कारण उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आर्थिक मदद की मांग की.