होशंगाबाद।हितग्रहियों को राशन पात्रता पर्ची वितरण के कार्य तथा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने पंचायत सचिव ग्राम पंचायत महेंद्रवाडी,जनपद बाबई विजय मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि के दौरान विजय मेहरा का मुख्यालय जिला पंचायत होशंगाबाद निर्धारित किया गया है.
राशन पात्रता पर्ची वितरण में लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित
होशंगाबाद में राशन पात्रता पर्ची वितरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव विजय मेहरा को निलंबित कर दिया है.
नेताओं से परेशान कर्मचारियों ने की मनरेगा योजना बंद करने की मांग
कलेक्टर और कई वरिष्ठ अधिकारियों के जनपद बाबई के विस्थापित ग्रामों के भ्रमण के दौरान ग्राम परसापानी के ग्रामीणों द्वारा पात्रता पर्ची प्राप्त नहीं होने से राशन से वंचित होने की समस्या बताई गई थी. इस दौरान पंचायत सचिव मेहरा से संपर्क किए जाने पर उनके द्वारा न ही कॉल रिसीव किया गया न ही वे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित पाए गए, जिस पर पंचायत सचिव मेहरा पर पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 2011 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है.