होशंगाबाद(hoshangabad)। तहसील पिपरिया के ग्राम बुधनी में मामूली बात पर सब्बल(sabbal) से हत्या(murder) करने का मामला सामने आया है. 45 साल के अर्जुन राय दुकान पर सामान लेने गया था. उसी बीच राकेश तिवारी और अरविंद तिवारी के साथ सामान को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की राकेश, अरविंद ने अर्जुन के सर सब्बल से वार कर दिया. गंभीर चोट आने पर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. आरोपियों की तलाश जारी.
मामूली बात पर की हत्या
होशंगाबाद के पिपरिया तहसील स्टेशन रोड पिपरिया थाना क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने गए 45 साल के अर्जुन राय की दो लोगों ने मामूली बात पर हत्या कर दी. दरअसल युवक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था जिसके बाद मृतक दुकान से जाने लगा उसी बीच दुकानदार राकेश, अरविंद दोनों ने मिलकर अर्जुन राय के साथ मारपीट की साथ ही अर्जुन के सिर पर सब्बल मार दिया. जिसके बाद अर्जुन को पिपरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रेफर किया गया. इलाज के दौरान अर्जुन की रास्ते में ही मौत हो गई . पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.