मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Hoshangabad Murder: मामूली बात पर घूम गया दुकानदार का भेजा, ग्राहक का फोड़ दिया सिर - (hoshangabad murder

होशंगाबाद (Hoshangabad) में तहसील पिपरिया के ग्राम बुधनी में मामूली बात पर हत्या की वारदात सामने आई है. जहां किसी बात को लेकर हुए झगड़े पर आरोपी दुकानदार राकेश, अरविंद ने 45 साल के अर्जुन राय के सिर पर सब्बल(sabbal) से वार कर हत्या कर दी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

murder with sabbal
सब्बल से हत्या

By

Published : Jun 21, 2021, 12:47 PM IST

होशंगाबाद(hoshangabad)। तहसील पिपरिया के ग्राम बुधनी में मामूली बात पर सब्बल(sabbal) से हत्या(murder) करने का मामला सामने आया है. 45 साल के अर्जुन राय दुकान पर सामान लेने गया था. उसी बीच राकेश तिवारी और अरविंद तिवारी के साथ सामान को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की राकेश, अरविंद ने अर्जुन के सर सब्बल से वार कर दिया. गंभीर चोट आने पर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. आरोपियों की तलाश जारी.

मामूली बात पर की हत्या

होशंगाबाद के पिपरिया तहसील स्टेशन रोड पिपरिया थाना क्षेत्र में दुकान पर सामान लेने गए 45 साल के अर्जुन राय की दो लोगों ने मामूली बात पर हत्या कर दी. दरअसल युवक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था जिसके बाद मृतक दुकान से जाने लगा उसी बीच दुकानदार राकेश, अरविंद दोनों ने मिलकर अर्जुन राय के साथ मारपीट की साथ ही अर्जुन के सिर पर सब्बल मार दिया. जिसके बाद अर्जुन को पिपरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रेफर किया गया. इलाज के दौरान अर्जुन की रास्ते में ही मौत हो गई . पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

हिसाब-किताब को लेकर फायरिंग, घटना को अंजाम देने के बाद अस्पताल संचालक फरार



सब्बल से सिर पर किया वार

पुलिस के मुताबिक युवक दुकान पर किसी काम से गया था. दोनों के बीच में दुकानदार और ग्राहक के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. जिसके बाद ग्राहक वहां से लौट रहा था तभी दोनों युवको ने मृतक के सिर पर सब्बल से मार दिया. जहां होशंगाबाद रेफर करने के बाद युवक की रास्ते में ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details