होशंगाबाद। 75 साल की बुजुर्ग महिला जमीला खातून भीख मांग कर अपना जीवन यापन करती है, उसके बेटे और पति कई सालों पहले गुजर चुके हैं. महिला के मकान में पिछले 10 साल से किरायेदारों में कब्जा करके रखा था.
बुजुर्ग महिला को मिला अपना आशियाना बुजुर्ग महिला ने अपनी दर्द होशंगाबाद एसडीएम एसएस बघेल को बताई. जिसपर एसएस बघेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 दिन के अंदर जमीला खातून का घर खाली कराकर घर की चाबी बुजुर्ग महिला को सौंप दी.
राजनीतिक रसूखदारों के कारण महिला को उसका घर नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में मकान खाली नहीं कराने के लिए कई राजनीतिक लोगों द्वारा भी एसडीएम पर दबाव बनाया गया. लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनते हुए बुजुर्ग महिला को आशियाना दिलाया.
एसडीएम बघेल ने अनाथ बुजुर्गों के लिए एक अभियान चलाया है जो कि बुजुर्गजनों की समस्याओं का समाधान करते हैं. इसी के तहत यह महिला भी एसडीएम के साथ पहुंची थी एसडीएम के आदेश पर किरायेदारों से घर खाली कराकर महिला को दिया गया है.