होशंगाबाद। सिवनी मालवा में कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है, यहां शनिवार को 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन नए मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.
होशंगाबाद: सिवनी मालवा में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, 35 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में शनिवार को 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है. क्षेत्र में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिसके पीछे प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है.
नए मरीजों में ग्राम खपरिया से एक, सिवनी मालवा के कल्लू चौक से एक मरीज, वार्ड क्रमांक 10 से एक, ग्राम चतरखेड़ा से एक, वार्ड क्रमांक 9 से एक, वार्ड क्रमांक 11 से एक मरीज और नारायण नगर कॉलोनी से एक मरीज शामिल हैं.
सभी संक्रमितों के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. वहीं कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही हो रही है. जिन लोगों को होम आईसोलेट किया गया है, उनकी निगरानी नहीं होने के चलते उन घरों से लोगों का आवागमन सुचारू रूप से किया जा रहा है. जिसके चलते इन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.