मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरताज फिर नजरअंदाज! तेज बारिश में अकेले बैठे नजर आए भाजपा के कद्दावर नेता - पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे श्रद्धांजलि सभा

नर्मदापुरम में पूर्व राजस्व मंत्री मधुकर राव हर्णे की श्रद्धांजलि सभा में हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. भाजपा से मंत्री, सांसद और विधायक रहे सरताज सिंह बारिश में भीगते नजर आए. हैरानी की बात है कि इस दौरान कोई नेता उनके पास नहीं पहुंचा.

Sartaj Singh seen getting wet in rain
पानी में भीगते दिखे नेता सरताज सिंह

By

Published : Apr 29, 2023, 2:24 PM IST

पानी में भीगते दिखे नेता सरताज सिंह

नर्मदापुरम। लंबे समय तक भाजपा में मंत्री, सांसद और विधायक रहे और टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल हुए सरताज सिंह आज भी पार्टीयों से नजरअंदाज किए जाने का दर्द झेल रहे हैं. हालाकि बाद में सरताज सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. लेकिन पार्टी और कार्यकर्ताओं में आज भी उनकी छंवि क्या है, यह पूर्व राजस्व मंत्री मधुकर राव हर्णे की श्रद्धांजलि सभा में देखने को मिली. शुक्रवार देर शाम भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भरे ग्राउंड में अचानक बारिश शुरु हो गई. इस दौरान सरताज सिंह ग्राउंड में अकेले बैठे दिखाई दिए. इस बीच तेज पानी गिरने के कारण एक कार्यकर्ता ने उनके सिर के ऊपर कुर्सी उल्टी कर छांव कर दी. हालाकि काफी देर तक पानी बंद नहीं होने के कारण कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सरताज सिंह पंडाल के नीचे चले गए.

कैमरे में कैद नजारा: दरअसल पूर्व मंत्री रहे मधुकर राव हर्णे का निधन 21 अप्रैल को गया था. जिसकी श्रद्धांजलि सभा शुक्रवार को नर्मदापुरम के अग्निहोत्री गार्डन में रखी गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रताप सिंह, जिले के चारों भाजपा विधायक, भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जन उपस्थित हुए. कार्यक्रम में पांच बार के सांसद और दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सरताज सिंह भी इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए. लेकिन चर्चा का विषय यह रहा की लंबे समय तक भाजपा में सांसद, विधायक एवं मंत्री रहने वाले सरताज सिंह का पार्टी में कितना सम्मान है यह श्रद्धांजलि सभा में कैमरे में कैद हो गया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पानी में भीगते रहे सरताज: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने से पूर्व शाम 6 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, तभी टेंट के नीचे सैकड़ों की संख्या में बैठे भाजपा कार्यकर्ता, भाजपा नेता एवं आम लोग उठकर सूखा स्थान ढूंढ कर पानी से बचते नजर आए. लेकिन सरताज सिंह पंडाल के नीचे बैठे दिखाई दिए. उनके साथ दो कार्यकर्ता नजर आए, काफी देर तक वह गिरते पानी में बैठे दिखाई दिए. बाद में कुछ कार्यकर्ता उन्हें पकड़ कर पंडाल के नीचे ले गए. जिसके बाद छाता लेकर सीएम शिवराज भी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए और उन्होंने सरताज सिंह से हाल चाल जाना. हालाकि जो यह घटना क्रम हुआ वह जन चर्चा का विषय बना हुआ है, की इतने लंबे समय तक भाजपा में रहने वाले सरताज सिंह अब पानी में बैठे दिखाई दिए और उनके साथ कोई नेता नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details