नर्मदापुरम। लंबे समय तक भाजपा में मंत्री, सांसद और विधायक रहे और टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल हुए सरताज सिंह आज भी पार्टीयों से नजरअंदाज किए जाने का दर्द झेल रहे हैं. हालाकि बाद में सरताज सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. लेकिन पार्टी और कार्यकर्ताओं में आज भी उनकी छंवि क्या है, यह पूर्व राजस्व मंत्री मधुकर राव हर्णे की श्रद्धांजलि सभा में देखने को मिली. शुक्रवार देर शाम भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भरे ग्राउंड में अचानक बारिश शुरु हो गई. इस दौरान सरताज सिंह ग्राउंड में अकेले बैठे दिखाई दिए. इस बीच तेज पानी गिरने के कारण एक कार्यकर्ता ने उनके सिर के ऊपर कुर्सी उल्टी कर छांव कर दी. हालाकि काफी देर तक पानी बंद नहीं होने के कारण कुछ कार्यकर्ताओं के साथ सरताज सिंह पंडाल के नीचे चले गए.
कैमरे में कैद नजारा: दरअसल पूर्व मंत्री रहे मधुकर राव हर्णे का निधन 21 अप्रैल को गया था. जिसकी श्रद्धांजलि सभा शुक्रवार को नर्मदापुरम के अग्निहोत्री गार्डन में रखी गई थी. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रताप सिंह, जिले के चारों भाजपा विधायक, भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जन उपस्थित हुए. कार्यक्रम में पांच बार के सांसद और दो बार विधायक रहे पूर्व मंत्री सरताज सिंह भी इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए. लेकिन चर्चा का विषय यह रहा की लंबे समय तक भाजपा में सांसद, विधायक एवं मंत्री रहने वाले सरताज सिंह का पार्टी में कितना सम्मान है यह श्रद्धांजलि सभा में कैमरे में कैद हो गया.