मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram Crime News: 4 लड़कों ने एक नाबालिग को बेल्ट से पीटा, जान से मारने की दी धमकी, VIDEO वायरल - चार लड़कों ने बेल्ट से नाबालिग को पीटा

नर्मदापुरम के माखन नगर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चार लड़के एक नाबालिग की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. चार लड़कों में दो नाबालिग भी हैं.

Narmadapuram Crime News
लड़कों ने नाबालिग को बेल्ट से पीटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 4:30 PM IST

लड़कों ने नाबालिग को बेल्ट से पीटा

नर्मदापुरम।जिले के माखन नगर क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लड़के बेल्ट से एक नाबालिग बच्चे की पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. दरअसल पूरी घटना नर्मदापुरम जिले के माखन नगर के गांव चीचली की है. जहां करीब चार लड़कों ने एक नाबालिग को बेल्ट से पीटा. जानकारी मिलने के बाद माखन नगर थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर मामला रफा-दफा करने का आरोप लगाया है.

चार लड़कों ने नाबालिग को बेल्ट से पीटा:इस 20 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाबालिग बच्चे को एक कमरे में बेरहमी से बेल्ट से पीटा जा रहा है. जहां एक 12 साल के बच्चे को 4 लड़कों ने मिलकर बेल्ट से बारी-बारी से मारा. मारपीट करने वाले आरोपियों में दो बालिग और दो नाबालिग भी हैं. इतना ही नहीं पिटाई के बाद नाबालिग को धमकी भी दी गई कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे. इसलिए वह पीड़ित बच्चा चुप रहा. मारपीट का उन लड़कों ने वीडियो भी बनाया था. वीडियो सामने आने के बाद मारपीट का मामला उजागर हुआ. जिसके बाद परिजन ने माखननगर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

यहां पढ़ें...

चारों लड़कों ने नाबालिग जान से मारने की दी धमकी:पुलिस के अनुसार "गांव के 14 साल का बच्चा जो कक्षा 8वीं में पढ़ता है. 26 अगस्त दोपहर 1 से 2 बजे के बीच दोस्तों के साथ खेल रहा था. तभी दीपक मीना और चाचा राजेंद्र मीना आए. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर जी बने हैं, उनकी स्थापना हो रही. पूजन करने हमारे साथ चलो. वह दोनों नाबालिग को खेत में बने मकान में ले गए. जहां उसे बंद कर दिया, फिर 2 नाबालिग और आ गए. चारों ने मिलकर उस बच्चे को अपशब्द कहे. फिर चारों ने बारी-बारी से बच्चे को बेल्ट से मारा. जिसके बाद पीड़ित के पिछले हिस्से में अंदरुनी चोटें आई है." बच्चे ने बताया "राजेन्द्र मीना ने मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया है. चारों ने उस बच्चे को धमकाया कि घर, परिवार के लोगों को बताया तो तुम्हें गणेश उत्सव के दौरान जान से खत्म कर देंगे. जिससे वह चुप रहा." बता दें वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ. फिर पीड़ित बच्चे ने पिता को घटना बताई. जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं "नाबालिग के परिजन ने पुलिस पर ठीक ढंग से कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details