नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में पहली बार तीरंदाजी टूर्नामेंट किया जा रहा है. टूर्नामेंट का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते किया. भारतीय तीरंदाजी संघ एवं मध्यप्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा फोर्थ नेशनल रैंकिंग एनटीपीसी तीरंदाजी टूर्नामेंट नर्मदापुरम के एसएनजी स्टेडियम में कराया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अलग-अलग वर्ग में अयोजित होगी. इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. (narmadapuram archery tournament)
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिल रहा अवसर: टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि तीरंदाजी को लेकर धीरे-धीरे लोगों में उत्साह बढ़ा है. खास तौर पर खिलाड़ियों का. उन्होंने कहा कि यह सभी खिलाड़ी गांवों के हैं. कुलस्ते ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर कम मिलता था. अब धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ रही है. लोगों का उत्साह भी बढ़ रहा है. (faggan singh kulaste attended launch)