मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmadapuram Archery Tournament:नर्मदापुरम में चौथे नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट की शुरुआत,18 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी होंगे शामिल - नर्मदापुरम तीरंदाजी टूर्नामेंट

नर्मदापुरम में तीरंदाजी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही है. यह चौथा नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इस प्रतियोगिता के शुभारंभ किया.इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. जिसमें देश के कई सीनियर तीरंदाज भी भाग ले रहे है. (4th national ranking archery tournament) (narmadapuram archery tournament) (faggan singh kulaste attended launch)

narmadapuram archery tournament
नर्मदापुरम में चौथे नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट की शुरूआत

By

Published : Oct 9, 2022, 10:47 PM IST

नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में पहली बार तीरंदाजी टूर्नामेंट किया जा रहा है. टूर्नामेंट का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते किया. भारतीय तीरंदाजी संघ एवं मध्यप्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा फोर्थ नेशनल रैंकिंग एनटीपीसी तीरंदाजी टूर्नामेंट नर्मदापुरम के एसएनजी स्टेडियम में कराया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अलग-अलग वर्ग में अयोजित होगी. इस तीरंदाजी प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. (narmadapuram archery tournament)

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिल रहा अवसर: टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि तीरंदाजी को लेकर धीरे-धीरे लोगों में उत्साह बढ़ा है. खास तौर पर खिलाड़ियों का. उन्होंने कहा कि यह सभी खिलाड़ी गांवों के हैं. कुलस्ते ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर कम मिलता था. अब धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ रही है. लोगों का उत्साह भी बढ़ रहा है. (faggan singh kulaste attended launch)

Ujjain Mahakal Lok का 11 अक्टूबर को उद्घाटन, कार्यक्रम में परफॉर्म किए जाएंगे इंडियन कल्चर के सारे डांस, कोरियोग्राफ कर रही हैं मैत्रेयी

देश के सीनियर तीरंदाज हो रहे शामिल:चौथे नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में मुख्य रूप से जूनियर और सीनियर वर्ग में दो बार कैडेट वर्ल्ड चैंपियन कोमालिका बारी झारखंड, सीनियर वर्ग में अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री सम्मान प्राप्त ओलंपियन दीपिका कुमारी, अर्जुन अवार्ड और ओलंपियन अतनु दास, अर्जुन एवार्ड, पद्मश्री ओलंपियन तरुणदीप राय, अर्जुन अवार्ड ज्योति सुरेका, अर्जुन अवार्ड अभिषेक वर्मा, अर्जुन अवार्ड रजत चौहान, अर्जुन अवार्ड जयंत तालुकदार ओलंपियन इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे. (4th national ranking archery tournament)

ABOUT THE AUTHOR

...view details