होशंगाबाद। जिले में नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए लाख कोशिशें की जा रही हैं, जिसका नतीजा यह हुआ कि मूर्ति विसर्जन के बाद नदी पूरी तरह से साफ नजर आई, क्योंकि प्रशासन की सख्ती के चलते सभी मूर्ति कुंड में ही विसर्जित की गई. साथ ही मूर्ति से निकलने वाले अवशेषों को पानी से तुरन्त निकालकर बाहर ले जाया गया.
पढ़े:नर्मदा नदी में डूबने से चार युवकों की मौत, एक साथ किया गया अंतिम संस्कार
जिले में पहली बार हर्बल पार्क के पास स्थित विसर्जन कुंड में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. जहां प्रशासन ने विसर्जन के लिए क्रेन का इंतजाम कराया है, ताकि गंदगी ना फैल सकें. इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार ललित सोनी मौजूद रहे.