मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmada Jayanti 2023: नर्मदा जयंती पर भव्य महाआरती, श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र - सीएम शिवराज नर्मदापुरम गौरव दिवस में

नर्मदापुरम में इस साल जिले के गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही मां नर्मदा जयंती में सीएम शिवराज शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में मां नर्मदा की महाआरती आकर्षण का केंद्र होगी जो बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर की जाएगी.

Narmada Jayanti 2023
नर्मदा जयंती महोत्सव

By

Published : Jan 28, 2023, 3:33 PM IST

नर्मदा जयंती महोत्सव

नर्मदापुरम।इस वर्ष नर्मदा जयंती नर्मदापुरम जिले के गौरव दिवस के रूप में मनाई जा रही है. नर्मदा जयंती कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. नर्मदा जयंती को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार शाम कार्यक्रम में सीएम शिवराज शामिल होकर जनमंच से मां नर्मदा का जलाभिषेक करेंगे. जलमंच से कई घोषणाएं सीएम द्वारा की जा सकती है. नर्मदा जयंती के पर्व पर नर्मदा महा विषयक किया जाएगा. 2 दिन के चलने वाले इस कार्यक्रम में 27 तारीख को मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी.

बनारस की तर्ज पर होगी महाआरती: नर्मदा जयंती के पर्व पर नर्मदा महा विषयक किया जाएगा. 2 दिन के चलने वाले इस कार्यक्रम में 27 तारीख को मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. शनिवार 28 जनवरी को देर शाम नर्मदा आरती की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में नर्मदा पुराण में होने वाली विशेष महा आरती देर शाम को होगी. करीब 15 वर्षों से होने वाली यह महाआरती 11 पंडितों के द्वारा की जाएगी जो कि हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहती है. महाआरती में काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर होगी.

Narmada Jayanti 2023: दीपों से जगमगाएगा नर्मदापुरम, 28 जनवरी को मनाया जाएगा नर्मदा जयंती महोत्सव

गौरव दिवस पर सजा शहर: नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. करीब 50 से अधिक जल मंच पर लोग बैठकर पूजन अर्चना करेंगे. पिछले वर्ष सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जलमंच से होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी जिसके बाद अब गौरव दिवस के रूप में नर्मदा जयंती को मनाई जा रही है. इसको लेकर सेठानी घाट सहित शहर को साज-सज्जा से सजाया गया है कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details