मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में भी शीतलहर से जिंदगी बेहाल, नगरपालिका ने किए अलाव के इंतजाम

होशंगाबाद में ठंड के बढ़ते कहर से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पालिका ने अलाव का इंतजाम किया है.

By

Published : Dec 18, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 12:46 PM IST

municipality started bonfire
लोगों को ठंड से बचाने अलाव का सहारा

होशंगाबाद। जिले में बढ़ते ठंड के कहर को देखते हुए नगर पालिका ने चार जगहों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है. इससे अब गरीब, खानाबदोश और राहगीरों को राहत मिलेगी.

होशंगाबाद में नगरपालिका ने किए अलाव के इंतजाम

शहर में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास से गुजरने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका ने ये व्यवस्था की है. ये अलाव जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के सामने और दुर्गा मंदिर दुर्गा चौक में जलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : शीतलहर के चलते स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिये निर्देश

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 19 दिसंबर के बाद से तापमान में एक-एक डिग्री की बढ़ोतरी होगी. वहीं मौसम केन्द्र भोपाल से जारी सूचना में बताया गया है कि आगामी चौबीस घंटों में कई जगहों में दिन में ठंडक रहेगी. इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, जबलपुर, सागर और रीवा संभागों के साथ होशंगाबाद में भी ठंड की तीव्रता महसूस की जाने की संभावना है. होशंगाबाद जिले में मौसम की ठंडक अभी लोगों को आगामी तीन से चार दिन और परेशान करेगी. इसके बाद ही ठंडक में आंशिक कमी आने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details