नर्मदापुरम।सिवनी मालवा में मॉब लिंचिंग मामले में एक नया मोड़ समाने आया है. घटना से जुड़ा एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई लोग डंडे और लाठियों से कुछ लोगों को पीटते नजर आ रहे हैं. जिन लोगों के साथ मारपीट की गई वीडियो में वह काफी लहूलुहान हालत में दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें कोर्ट पेश किया गया. शेष आरोपियों की धरपकड़ जारी है.
गौ तस्करी के आरोपियों का इलाज जारी:पुलिस ने हत्या, बलवा के अपराध में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें गौरव पिता बसंत यादव (21), आकाश सराठे पिता संतोष सराठे (30), राजू उर्फ राजेंद्र पिता राधेश्याम कौशल (35), आकाश उर्फ पिंटूजी पिता ओमप्रकाश बाथम (28) शामिल हैं. इधर पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने मृतक नजीर अहमद, शेख लाला, मुस्ताक अहमद तीनों निवासी अमरावती के खिलाफ पशु क्रुरता व तस्करी का अपराध दर्ज किया है. पुलिस अभिरक्षा में गौ तस्करी के आरोपियों का अस्पताल में उपचार जारी है.