होशंगाबाद।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ इटारसी के जयस्तंभ चौक पर पहुंचे. मंगलवार ठीक 11 बजे विधायक, अधिकारियों और नागरिकों ने कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सायरन बजाकर लोगों को जागरूक किया. वहीं विधायक ने बताया कि एक सप्ताह तक यह अभियान चलाया जाएगा. ताकि लोग जागरूक हो सकें. मास्क का उपयोग करें और सोसल डिस्टेंस का पालन करें.
- मास्क लगाए और सोशल डिसटेंसिंग का करें पालन- विधायक
इस दौरान विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने लोगों से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ जागरूक रहने को भी कहा. इस दौरान विधायक ने कहा कि देश में कोरोना की सेकंड लहर फिर शुरू है गई है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने मास्क और सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना चाहिए. जबकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. अभी तक लाखों लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है. बीमारी से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान निगरानी कर रहे हैं. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने चिंता जताई साथ ही सभी से मास्क और सोशल डिस्टेंस की बात भी कही.