मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 करोड़ से ज्यादा की विधायक निधि COVID-19 के लिए स्वीकृत, ICU सहित मरीजों के इलाज के लिए खर्च होगी राशि - hoshangabad news

होशंगाबाद में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, चार विधायकों ने एक करोड़ से ज्यादा की राशि अपने विधायक निधि से निकालकर कोरोना की महामारी से जंग लड़ने के लिए लगाया है.

hoshangabad
1 करोड़ से ज्यादा की विधायक निधि COVID के लिए स्वीकृत

By

Published : Sep 23, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 5:33 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के विधायकों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विधायकों को स्थानीय क्षेत्र के लिए विकास निधि का उपयोग करने की सुविधा दी गई है. महामारी से निपटने, बचाव और रोकथाम के लिए विधायकों को जारी होने वाली आपातकालीन राशि का उपयोग करने के अधिकार सरकार ने दिए हैं. जिसके तहत कलेक्टर, विधायकों की अनुशंसा पर योजना की राशि कोरोना से बचाव के कार्यों में उपयोग कर सकता है.

1 करोड़ से ज्यादा की विधायक निधि COVID के लिए स्वीकृत

होशंगाबाद जिले के चारों विधायकों द्वारा विधायक निधि कोरोना के कार्यों के लिए वितरित की गई है. इस राशि का उपयोग जिले में वेंटिलेटर, आईसीयू के निर्माण सहित इंफ्रारेड थर्मोमीटर पीपीके कोरोना वायरस जांच किट, मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा जारी अन्य उपकरण खरीदने में किया गया है.

एक करोड़ से अधिक की राशि वितरीत

जिले की होशंगाबाद, सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया की चारों विधानसभा के विधायकों द्वारा 1 करोड़ 11 लाख 17 हजार रूपए कोरोना से बचाव की सामग्री खरीदने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कलेक्टर के माध्यम से वितरित की गई है. जिस राशि का उपयोग सीएमएचओ द्वारा मापदंडों के साथ स्वास्थ सामग्री खरीदने में किया गया है.

होशंगाबाद विधायक ने दी सबसे अधिक विधायक निधि

होशंगाबाद की जिला अस्पताल और इटारसी अस्पताल के लिए विधायक सीताशरण शर्मा द्वारा 40 लाख 80 हजार रुपए की राशि दी गई है. जिसमें 15-15 लाख होशंगाबाद अस्पताल और इटारसी अस्पताल सहित इटारसी में अलग से स्वच्छा अनुदान के लिए वितरित किए गए हैं.

पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा 35 लाख 37 हजार रुपए कोरोना वायरस से बचाव की साम्रगी खरीदने के लिए विधायक निधि से जारी किए गए हैं. जिसका उपयोग पिपरिया क्षेत्र के सिविल अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खरीदी कार्य करने के लिए किया जा रहा है. इस राशि से पीपीई किट सहित अन्य उपकरण खरीदे गए हैं. वहीं सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा द्वारा 20 लाख रुपए की राशि जारी की गई है. सुहागपुर विधायक विजयपाल द्वारा भी 20 लाख रुपए मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए स्वीकृत किए हैं.

शासन ने 66 लाख रूपए की राशि स्वीकृति

शासन द्वारा विधायकों के विधायक निधि में केवल अभी तक 66 लाख रुपए प्रत्येक विधायक को आवंटित किए गए हैं. जिसमें से करीब 50 प्रतिशत राशि कोरोना के लिए विधायक द्वारा राशि वितरित कर दी गई है. विधायकों को सरकार द्वारा 1 करोड़ 80 लाख रुपए प्रतिवर्ष जारी किए जाते थे, जिसमें से कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा राशि में 20% की कटौती कर दी गई. इस साल 1 करोड़ 40 लाख रुपए ही विधायकों को दिए जाएंगे. हर साल एक मुश्त राशि विधायकों के खाते में प्राप्त हो जाती थी, लेकिन इस बार सितंबर माह तक विधायकों को 66 लाख रुपए ही आवंटन किए गए हैं. पूरे जिले में 266 लाख रुपए ही स्वीकृत हुए हैं.

Last Updated : Sep 23, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details