होशंगाबाद। इटारसी-होशंगाबाद विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के पहले कामयाबी केटिप्सदिए हैं. डॉक्टर शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि, परीक्षा बिना तनाव के दें, परीक्षा की पूरी तैयारी करें, परीक्षा देने समय मन में कोई तनाव ना रखें. साथ ही छात्रों पर शिक्षक और पेरेन्टस किसी तरह का दबाव ना डाले. छात्र-छात्राएं डाइट और नींद का भी विशेष ध्यान रखें.
विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने दिए परीक्षा के टिप्स
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को टिप्स दिए.
विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने दिए परीक्षा के टिप्स
उल्लेखनीय है कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल 2020 की हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च से और हायर सेकंड्री की परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होंगी. होशंगाबाद जिले से दोनों परीक्षाओं में करीब 34 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंने. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में दसवीं में लगभग 19 हजार 916 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, तो वहीं 12वीं में 13 हजार 993 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसके लिए जिले में 75 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.