मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एलपीजी से भरी कैप्सूल ट्रेन में रिसाव, रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

एलपीजी से भरी केप्सूल्स ट्रेन के एक केप्सूल्स में गैस रिसाव को ओएनजीसी की टीम ने बंद कर दिया है. रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई है.

By

Published : Sep 8, 2019, 2:11 AM IST

एलपीजी से भरी कैप्सूल ट्रेन में रिसाव

होशंगाबाद। डोलरिया रेलवे स्टेशन पर एलपीजी से भरी केप्सूल्स ट्रेन के एक केप्सूल्स में गैस रिसाव को ओएनजीसी की टीम ने बंद कर दिया है. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेलों की आवाजाही को सुचारू किया जा सका.

एलपीजी से भरी कैप्सूल ट्रेन में रिसाव


खंडवा की ओर से इटारसी आ रही एक एलपीजी से भरी बैगन में रिसाव होने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को डोलरिया रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया था. गैस का अत्यधिक रिसाव होने से एहतियात के तौर पर यात्री ट्रेनों को अत्यंत धीमी गति से निकाला जा रहा था. करीब पांच घंटे यह गाड़ी डोलरिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के सेफ्टी अमले ने असिस्टेंड डायरेक्टर अमित कुमार निरंजन के नेतृत्व में लीक हो रही गैस को सील किया. इसके बाद यहां से यातायात सुचारू हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details