होशंगाबाद:साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था 'शाम ए यादगार' द्वारा सुदीर्घ साहित्य सेवा के लिए डॉ कृष्णगोपाल मिश्र को श्री कृष्ण सरल सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम फेफरताल स्थित एक निजी गार्डन में संम्पन्न हुआ.
श्री कृष्ण सरल सम्मान से सम्मानित हुए कृष्णगोपाल मिश्र - होशंगाबाद में साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था
होशंगाबाद में साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था 'शाम ए यादगार' द्वारा सुदीर्घ साहित्य सेवा के लिए डॉ कृष्णगोपाल मिश्र को श्री कृष्ण सरल सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम फेफरताल स्थित एक निजी गार्डन में संम्पन्न हुआ.
शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत डॉ. मिश्र कविता, निबंध, आलोचना और कोशग्रंथ लेखन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं. भारतीय काव्यशास्त्र के विशेषज्ञ डॉ. मिश्र को रस-सिद्धान्त पर तुलनात्मक लेखन के लिए डीलिट की उपाधि प्राप्त हुई.
राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके दो सौ से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं. अपनी विशिष्ट व्याख्यान शैली के कारण प्रभावशाली वक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाले डॉ. मिश्र ने विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक गोष्ठियों में अध्यक्षता एवं सहभागिता की है.