होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जायजा लिया.कलेक्टर जिले के पिपरिया पहुँचे जहां उन्होंने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथ और स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए.
होशंगाबाद: कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, बच्चों के सवालों का दिया जवाब - collector shailendra singh
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों के सवालों के जवाब दिये.
इस दौरान कलेक्टर ने खेल-खेल में अंक गणित विधि से "किसकी जेब में कितने पैसे हैं" ये बताकर मौके पर मौजूद शिक्षक, छात्राओं और मीडियाकर्मियों को चौंका दिया. मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बेहद ही जिम्मेदारी वाला काम है. बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़े इसलिए हमें चाहिए कि पढ़ाई का तरीका भी रोचक हो. उन्होंने कहा कि जब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी तो वे जरुर अच्छे नागरिक बनेंगे. पुलिस अधीक्षक एमएल छारी ने भी छात्राओं की क्लास ली. उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव दिये.