होशंगाबाद । होशंगाबाद जिले मे दो अलग अलग मामले मे दो महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता सहित गाली गलौज का मामला सामने आया है. जिसमें दोनों महिला कर्मचारी की शिकायत पर अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है.
महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता, एफआईआर कर आरोपी को भेजा जेल - एफआईआर कर आरोपी को भेजा जेल
होशंगाबाद में दो अलग अलग जगह पर महिला अधिकारियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जिसमे आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है. जानें पूरी ख़बर...
होशंगाबाद के तहसीलदार निधि चौकसे सहित बाबई ब्लॉक की जनपद सीईओ पूनम दुबे के साथ अभद्रता की. होशंगाबाद तहसीलदार सहित स्टाफ के साथ दीपक पाठक पिता बीएल पाठक द्वारा ईओडब्लू के पत्रक का नए सिरे से बनने के लिये आवदेन किया था. जिसमे आय प्रमाणपत्र में आय और इनकम टैक्स रिटर्न्स मे आय मे अंतर होने चलते प्रमाणपत्र पर रोक लगा दी गई थी, इसी बात से नाराज दीपक ने जमकर तहसील मे हंगामा किया, इस दौरान दीपक पुलिसएसआई से बदसलूकी भी की. जिस पर निधि चौकसे की शिकायत पर पुलिस ने धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
होशंगाबाद के बाबई ब्लॉक मे जनपद सीएमओ पूनम दुबे के साथ जमुनिया रोड निर्माण के विवाद की समस्या के दौरान महिला अधिकारी से रामनारायण पिता रामशंकर ने अभद्रता की जिस पर सीईओ की शिकायत शासकीय कार्य मे बाधा सहित विभिन्न मामले मे बाबई थाने में मामल दर्ज किया गया हैं.