होशंगाबाद।मानसून में नदियों में होने वाले समस्त प्रकार के उत्खनन और परिवहन पर कलेक्टर ने 1 जुलाई से 4 माह के लिए रोक लगाई है. जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल भी अधिकारियों से उत्खनन बंद करने को लेकर दो टूक कह चुके हैं लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है.
जिले की सिवनी मालवा की टप्पा तहसील शिवपुर के अंतर्गत आने वाले नर्मदा घाटों से लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. लेकिन कार्रवाई होने से पहले ही रेत चोरों को सूचना मिल जाती है और प्रशासन के हाथ कुछ नहीं लग पाता है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश में शिवपुर थानान्तर्गत आने वाले नर्मदा नदी के डिमावर घाट पर छापामार कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में रेत के अवैध उत्खनन कर लाई जा रही रेत से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस ने जब्त की. वहीं सभी पर कार्रवाई की जा रही है.
आपको बता दें की कलेक्टर के द्वारा 1 जुलाई से नर्मदा नदी रेत खदानों से 4 माह के लिए खनन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. तो फिर हजारों घन मीटर रेत प्रतिदिन कहां से आ रहा है.
यह सवाल अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना ये है की प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था की रेत चोरी के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाए. कार्रवाई में ड्राइवर सहित वाहन मालिक पर भी चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा. जिसके बाद आईपीसी की धारा 379 लोक संपति नुकसानी अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.