होशंगाबाद। जिले में कोरोना से हर दिन औसतन अब एक मौत होने लगी है लेकिन गंभीर मरीजों के लिए बने आईसीयू को शुरू नहीं कराया गया है. तकरीबन एक माह से बनकर तैयार आईसीयू में एमडी डॉक्टर पोस्टेड नहीं है, इसी बात को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एमडी डॉक्टर लाने की मांग की है.
एमडी डॉक्टर की राह देख रहा होशंगाबाद अस्पताल का आईसीयू, एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन - होशंगाबाद न्यूज़
होशंगाबाद जिले के जिला अस्पताल में एमडी डॉक्टर की मांग के लिए कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और जल्दी यहां डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा.
एनएसयूआई एवं नगर युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंप कर, जल्द एमडी डॉक्टर की नियुक्ति एवं समस्त सुविधाओं को दुरुस्त कर आईसीयू वेंटीलेटर चालू करने की मांग की. इसको लेकर कांग्रेस युवाओं द्वारा पोस्टर बनाकर हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन किया गया.
दरअसल होशंगाबाद जिला अस्पताल में एमडी डॉक्टर मौजूद नहीं होने के चलते प्रशासन बगैर एमडी के आईसीयू के संचालन को राजी नहीं है और सरकार से पोस्टिंग के लिए अनुरोध किया हुआ है, ऐसे मे करीब 28 दिन से नए आईसीयू का उपयोग मरीजों के लिए जिला अस्पताल में नहीं हो पा रहा है. इसी के चलते कांग्रेस ने शुक्रवार को हॉस्पिटल पहुंचकर प्रदर्शन कर स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.