होशंगाबाद।प्रदेश के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर-6 में एक युवक के बैग से 16 लाख 65 हजार रुपए बरामद किए हैं. युवक खुद को दवा विक्रेता बता रहा है. वह विदिशा का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी ने बताया कि यह पैसा हवाला का भी हो सकता है, युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह पैसे असली हैं या नकली इस बारे में जांच की जा रही है.
हवाला का हो सकता है पैसा
जीआरपी ने बताया कि युवक से जो कैश बरामद हुआ है वह हवाला का भी हो सकता है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी रेल परिवहन के माध्यम से हवाले के पैसे का बड़ी मात्रा में परिवहन होता पाया गया था. मध्यप्रदेश शासकीय रेलवे पुलिस ने कई बार धन हस्तांतरण की इस अवैध और अनौपचारिक प्रणाली पर बड़ी कार्रवाई की है. पैसों का लेनदेन करने वाले दलालों के एक बहुत बड़े नेटवर्क की गतिविधियां ट्रेन के माध्यम से होती पाई गई हैं.