मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिथि विद्वानों की हड़ताल जारी, सरकार पर लगा रहे वादाखिलाफी का आरोप - अतिथि विद्वानों की हड़ताल के बाद असर

प्रदेश भर में चल रही अतिथि विद्वानों की हड़ताल का असर छात्रों की शिक्षा पर पड़ रहा है.

अतिथि विद्वानों की हड़ताल

By

Published : Oct 14, 2019, 8:33 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:11 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश भर में कमलनाथ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर अतिथि विद्वानों की हड़ताल जारी है. जिले में अतिथि विद्वानों के हड़ताल पर जाने के बाद स्कूल और कॉलेजों मे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है.

अतिथि विद्वानों की हड़ताल
जिले के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेज के छात्रों के हड़ताल पर जाने के बाद सभी संस्थान शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है. जिले के सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में 13 अतिथि विद्वान कार्यरत है जिनमे से 9 अतिथि विद्वान हड़ताल पर है जिसके कारण महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था डगमगाने लगी है. महाविद्यालय में स्थायी प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकों की कुल संख्या 7 है.जिनके भरोसे 3200 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कराई जा रही है महाविद्यालय की प्राचार्य किरण पगारे ने बताया कि अतिथि विद्वानों के हड़ताल पर जाने से शिक्षा व्यवस्था तो प्रभावित हो रही है, लेकिन हमारा प्रयास है कि जितने प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक है उनको निर्देशित किया गया है कि वे अधिक कक्षाओं में अध्यापन का कार्य करें. जिससे हड़ताल का प्रभाव छात्र-छात्राओं पर ना हो सके.
Last Updated : Oct 14, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details