मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 लाख की सागौन की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त, कार सहित आरोपी गिरफ्तार - 20 लाख के अवैध सागौन

इटारसी वन विभाग की टीम ने 20 लाख के अवैध सागौन की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है. साथ ही रेकी करने वाले कार को भी जब्त किया है, जिसमें सांभर का सींग भी रखा हुआ था.

forest-department-seized-a-truck-loaded-with-illegal-teak-woods-costing-20-lakhs-in-hoshangabad
वन विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jan 20, 2020, 8:08 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी तहसील की वन विभाग टीम ने अंतरराष्ट्रीय सागौन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख के अवैध सागौन की लकड़ियों से भरे ट्रक को जब्त किया है, जबकि ट्रक के आगे रेकी कर रहे एक वाहन को भी वन विभाग ने पकड़ा है, जिसमें रखे सांभर के सींग भी जब्त किया है. वन विभाग ने ड्राइवर और क्लीनर को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. वन विभाग की टीम ने इटारसी के केसला ब्लॉक के सहेली ढाबा से अवैध सागौन से भरे ट्रक को जब्त किया है.

वन विभाग की कार्रवाई

ये आरोपी अवैध सागौन की लकड़ी बैतूल से राजस्थान एक ट्रक में भरकर ले जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने नाकेबंदी कर ट्रक के आगे चल रही कार को भी पकड़ा है, लेकिन कार में बैठे लोग मौका पाकर भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details