होशंगाबाद। इटारसी कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद यहां लगातार कोरोना से पीड़ित मरीज मिलते जा रहे हैं. अभी तक पीड़ित मरीजों की संख्या होशंगाबाद ज़िले में 15 हो चुकी है.
होशंगाबाद: इटारसी में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में संख्या पहुंची 15 - itarsi
कोरोना वायरस का कहर होशंगाबाद में भी देखने को मिल रहा हैं. इटारसी में पांच नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. वहीं होशंगाबाद जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो चुकी है.
इटारसी में मिले कोरोना पॉजिटिव के पांच नए केस
सभी मरीज इटारसी के जीन मोहल्ले और हाजी मंजिल मोहल्ला के ही रहने वाले हैं. हाल ही में मिले कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों में 4 पुरुष और 1 महिला है. सभी लोगों के सैम्पल को एम्स भोपाल भेज दिया गया था, जिनकी रिपोर्ट बुलेटिन में जारी की गई है.
दरसअल इटारसी के 5 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया. जहां लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके बाद सभी कोरोना पीड़ित सामने निकलकर आ रहे हैं. सभी मरीजों को भोपाल रेफर किया जाएगा.