मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: सोहागपुर में संदिग्ध मरीजों को आम लोगों से दूर रखने के लिए बनाया गया फीवर क्लीनिक - fiver clinic

होशंगाबाद जिल के सोहागपुर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से फीवर क्लीनिक बनाया गया है. जिससे की कोरोना संदिग्ध आम लोगों के अस्पताल में प्रवेश न कर सके.

Fever clinics designed to keep suspected patients away from common people
संदिग्ध मरीजों को आम लोगों से दूर रखने के लिए बनाया फीवर क्लीनिक

By

Published : Jul 13, 2020, 1:19 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को आम लोगों से दूर रखने के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फीवर क्लीनिक बनाया गया है. जिसमें सर्दी-खांसी-बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच होगी. क्लीनिक को चेक करने के लिए प्रत्येक दिन एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. नायब तहसीलदार रेखा गुजरे ने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया. इस दौरान बीएमओ रेखा सिंह गौर ने बताया कि, अस्पताल के अंदर कोरोना के संदिग्ध मरीज की एंट्री ना हो, इसके लिए अस्पताल में अलग से फीवर क्लीनिक बनाया गया है. जिसमें प्रवेश और बाहर निकलने का रास्ता अस्पताल के पीछे से रखा गया है, ताकि कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज अन्य मरीजों के संपर्क में ना आए।

बीएमओ ने बताया कि, क्लीनिक के अंदर कोरोना के संदिग्ध सर्दी-खांसी बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी. क्लीनिक के कार्यों की समीक्षा के लिए हर दिन एक अधिकारी जांच के लिए पहुंचेगा. पहले दिन नायब तहसीलदार रेखा गुजरे ने क्लीनिक पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि, जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. एक ओर फीवर क्लीनिक में सर्दी, बुखार की जांंच की जा रही है. वहीं संदिग्ध मरीजों को आम लोगों से दूर रखने के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में अलग से फीवर क्लीनिक बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details