होशंगाबाद। जिले के इटारसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरोटा पुलिस ने अपनी ही 6 माह की मासूम की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दिन आरोपी की पत्नी तैयार होने में लेट हो गई थी, इस बात से नाराज होकर आरोपी ने सीमेंट रोड धाईखुर्द में अपनी ही बेटी को पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
बेरहम पिता ने मासूम को जमीन पर पटका, इलाज के दौरान मौत - Pathrota Police
14 फरवरी को एक पिता ने अपनी ही 6 महीने की मासूम की हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्याय अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
कलयुगी पिता गिरफ्तार
आनन फानन में बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मासूम की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्याय अभिरक्षा में भेज दिया गया है.