होशंगाबाद। रेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनूपपुर स्टेशन से पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल स्टेशन के मध्य इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी.
इटारसी रेलवे स्टेशन रुकेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, NEET का एग्जाम देने वाले छात्रों को मिलेगी सुविधा
नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन इटारसी स्टेशन पर भी रूकेगी, जो अनूपपुर स्टेशन से पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल स्टेशन तक जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...
जबलपुर रेल मंडल रेलवे पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 08293 अनूपपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 12.09.2020 (शनिवार) को अनूपपुर स्टेशन से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (रविवार को) 06.10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08294 भोपाल -अनूपपुर स्पेशल दिनांक 13.09.2020 (रविवार) को भोपाल स्टेशन से 21.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (सोमवार को) 09.00 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी.
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में शहडोल, उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी होशंगाबाद एवं हबीबगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 06 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 डिब्बे रहेंगे.