मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से सिवनी-मालवा के कई इलाके हुए जलमग्न - सिवनी मालवा न्यूज

बारिश कम होने के चलते लोगों द्वारा इंद्र देव को मनाने की कोशिश होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा को भारी पड़ गई है. मूसलाधार बारिश के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

सिवनी मालवा के कई इलाके हुए जलमग्न

By

Published : Jul 28, 2019, 1:37 PM IST

होशंगाबाद। मानसून के सक्रिय नहीं होने के चलते तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे थे. इसे आस्था कहें या फिर अंधविश्वास लोग इंद्र देव को मनाने में लगे थे. लेकिन ये सब करने के बाद होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र में अब जगह-जगह सिर्फ पानी ही दिखाई दे रहा है.

पानी-पानी हुआ सिवनी-मालवा


देर रात हुई मूसलाधार बारिश से इलाका पानी में डूब गया है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की पहले ही सूचना दे दी थी. लेकिन अगर दिन में भी ऐसी ही मूसलाधार बारिश हुई तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सभी नदी नाले उफान पर है. वहीं सिवनी-मालवा का संपर्क कई ग्रामों से टूट गया है. इसके बावजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. लोग नदी नालों को पार करने के लिए मजबूर हैं. ऐसे हालात रहे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details