मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर ने खुद को ट्रक में किया क्वॉरेंटाइन, परिवार और गांव के लोगों की फिक्र

इटारसी से लगभग 30 किलोमीटर आदिवासी ब्लॉक के पास एक ट्रक ड्राइवर ने खुद को और क्लीनर को ट्र्रक में ही क्वॉरेंटाइन कर लिया. ताकि ये बिमारी दूसरों तक न फैले.

By

Published : Apr 6, 2020, 6:05 PM IST

driver-quarantined-himself-in-a-truck-to-save-the-village-and-family-from-corona
ड्राइवर ने परिवार और गांव के खातिर खुद को ट्रक में किया क्वॉरेंटाइन

होशंगाबाद। लोगों को कोरोना वायरस से बचाने देश में लॉकडाउन जारी है, ऐसी स्थिति में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. इसी बीच इटारसी के एक ट्रक ड्राइवर ने गांव और अपने परिवार को कोरोना से बचाने की पहल करते हुए खुद को ट्रक में ही क्वॉरेंटाइन कर लिया है ताकि किसी को भी ये बिमारी नहीं फैले.

इटारसी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी ब्लॉक केसला के तहत आने वाले ग्राम सहेली में एक ट्रक ड्राइवर ने खुद को ट्रक में ही क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इस काम के बाद हर कोई ट्रक ड्राइवर की प्रशंसा कर रहा है.

ट्रक ड्राइवर का कहना है कि कर्नाटक से इटारसी आने बाद मेडिकल जांच करवाया तो उसे क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई, जिसके बाद उसने अपने घर में इसकी सूचना दी और गांव के बाहर अपने और अपने ट्रक के क्लीनर को ट्रक में क्वॉरेंटाइन कर लिया. उसने बताया कि आज 8 दिन हो गए हैं और दोनों ही ठीक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details