होशंगाबाद।कोरोना के कहर के चलते हर साल होने वालामहादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित हो गया है. इस साल यह मेला नहीं लगेगा. मंगलवार को कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मेला स्थगित करने का फैसला लिया गया.
कोरोना इम्पैक्ट: महादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित - crisis management group
कोरोना संक्रमण के चलते पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महादेव मेले को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया.
बैठक में महाराष्ट्र राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए प्रकरण और जिले में कोरोना से आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सर्व सम्मति से महादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया. शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार जिले में महाराष्ट्र से आने जाने वाले रास्तों और बॉर्डर पर चेक प्वाइंट शरू किए जाएंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपाय, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में विधायक होशंगाबाद सीताशरण शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह,विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी वर्चुअली शामिल हुए. बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, माया नारोलिया, पीयूष शर्मा ,डॉक्टर ए एम तिवारी, मनोहर बढ़ानी, सागर शिवहरे, भगवती चौरे , गौरव थापक ,तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे.