मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NGT की रोक के बाद भी जारी रेत का अवैध उत्खनन, राजस्व विभाग ने जब्त किये पांच डंपर - रेत उत्खनन

एनजीटी की रोक के बाद भी होशंगाबाद में रेत का अवैध उत्खनन जारी है. राजस्व विभाग ने एनएच69 पर पांच डंपर जब्त किए हैं, जो कि अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे.

जांच अधिकारी

By

Published : Jul 13, 2019, 6:48 AM IST

होशंगाबाद। राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि नेशनल हाइवे 69 पर नर्मदा ब्रिज के पास सर्चिंग में बिना रॉयल्टी के परिवहन करते हुए 5 डंपर जब्त किये हैं, जिन्हें देहात थाने में रखवा दिया गया है. लगातार रेत के अवैध उत्खनन पर खनिज विभाग और राजस्व द्वारा कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी खनिज विभाग ने 6 डंपर जब्त किये थे.

NGT की रोक के बाद भी जारी रेत का अवैध उत्खनन


अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं इन डंपर मालिकों के खिलाफ राजस्व विभाग के कहने पर खनिज विभाग द्वारा प्रकरण बनाकर डंपरों को देहात थाने के सुपुर्द किया गया है. खनिज विभाग इन वाहन चालकों व मालिकों के खिलाफ रेत खनिज अधिनियम 2018 के तहत प्रकरण तैयार कर कोर्ट में प्रस्तुत करेगा.


एनजीटी की रोक के बाद भी लगातार क्षेत्र में रेत का तेजी से परिवहन किया जा रहा है. एक तरफ सरकार और प्रशासन रेत माफिया के ऊपर कार्रवाई कर रही है वहीं रेत माफिया बेधड़क रेत का खनन और परिवहन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details