Prem Rashifal 6 December2022: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 6 December 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आज आप घर की समस्याओं पर अधिक ध्यान देंगे. परिजनों के साथ बैठकर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से आपको सम्मान मिल सकता है. आज लव-लाइफ में जल्दबाजी से आपको बचना होगा.
वृषभ राशि:फ्रेंड्स, लव-पार्टनरऔर सगे-सम्बंधियों से अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगति हो सकेगी. संतान की प्रगति से भी आप खुश रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी दिक्कत दूर हो सकती है. लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि:स्वभाव की आक्रामकता के कारण आप लव-लाइफ में अपना नुकसान कर बैठेंगे. आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे, उसका ध्यान रखें. वाणी पर संयम रखेंगे, तो विवाद या मनमुटाव से बच सकेंगे. खर्च अधिक रहेगा. आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. दोपहर के बाद नकारात्मकता से दूर रहने की कोशिश करें.
कर्क राशि:आज लव-लाइफ में आप सकारात्मक बने रहेंगे. कहीं बाहर जाना हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. मौज-शौक के साधन, उत्तम आभूषण और वाहन की खरीदारी करेंगे. मनोरंजन में समय गुजरेगा. किसी नए व्यक्ति के साथ रोमांचित मुलाकात से सुख का अनुभव होगा. दांपत्यजीवन में प्रेम की अनुभूति होगी.
सिंह राशि:आज लव-लाइफ में आपको उदासीनता और भय का अनुभव होगा. हालांकि घर में सुख- शांति बनी रहेगी. आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त होगी. आपको धैर्य के साथ दिन गुजारना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मध्यम फलदायी है. खान-पान में लापरवाही से बचें.
कन्या राशि: आज आपको किसी भी तरह के विवाद या किसी चर्चा से दूर रहना चाहिए. आपके उग्र स्वभाव के कारण किसी से विवाद होने की आशंका बनी रहेगी. आकस्मिक धन खर्च की संभावना है. स्वीटहार्ट के साथ हुई मुलाकात से मन आनंदित रहेगा. पेट से संबंधित पीड़ा हो सकती है.