होशंगाबाद। एक ओर पूरा देश दशहरे के जश्न में मशगूल था तो वहीं दूसरी ओर होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा में आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने तलवार से दूसरे युवक पर हमला कर दिया. जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं उसे बचाने आए तीन युवकों को भी मामूली चोटें आई हैं.
दशहरे पर आपसी रंजिश में निकली तलवार, चार जख्मी - तलवार से हमला
सिवनी मालवा में आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने तलवार से दूसरे युवक पर हमला कर दिया. हमले में एक युवक को गंभीर चोट आई हैं. वहीं उसे बचाने आए तीन युवकों को भी मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार, जब कार्तिक कुशवाहा अपने घर के सामने दोस्तों के साथ बैठा था, तभी पास में रहने वाला सतीश रघुवंशी वहां आया और गाली-गलौच करने लगा. कार्तिक और उसके साथ बैठे लोगों ने विरोध किया तो सतीश रघुवंशी ने गुस्से में घर से तलवार निकालकर कार्तिक पर हमला कर दिया.
घटना में कार्तिक के हाथ पर गहरी चोट आई है. वहीं हाथ की हड्डी भी टूट गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कार्तिक कुशवाहा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी सतीश रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.