मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल मंडल के अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर है चूहों का आतंक, मारने का दिया जाएगा कॉन्ट्रैक्ट - भोपाल मंडल

इटारसी पहुंचे भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोलवानकर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि चूहों को कंट्रोल करने के लिए पेस्ट कंट्रोल किया जाएगा. रेलवे स्टेशन पर निजी ठेकेदारों को चूहे मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा है.

रेलवे स्टेशनों पर है चूहों का आतंक

By

Published : Jul 16, 2019, 7:18 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी इस समय चूहों से परेशान है. चूहों की वजह से प्लेटफॉर्म धंस गए हैं. इससे रेलवे अधिकारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इटारसी ही नहीं बल्कि भोपाल मंडल के अधिकांश बड़े रेलवे स्टेशन इसकी चपेट में हैं.

रेलवे स्टेशनों पर है चूहों का आतंक

इटारसी पहुंचे भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोलवानकर ने बताया कि चूहों को कंट्रोल करने के लिए पेस्ट कंट्रोल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्दी ही रेलवे स्टेशन पर निजी ठेकेदारों को चूहे मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा है.

चूहों की बढ़ती संख्या को लेकर डीआरएम ने कहा कि यात्रियों द्वारा खाने-पीने की बची चीज प्लेटफार्म पर फेंकने से चूहों की संख्या बढ़ रही है. चूहों ने रेलवे स्टेशन, माल गोदाम, रनिंग रूम सहित अन्य जगह पर अपने ठिकाने बना लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details