मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यस्थता के जरिए राम मंदिर का हल संभव नहीं : कंप्यूटर बाबा

राम मंदिर विवाद को मध्यस्थ के जरिए सुलझाने के फैसले पर कम्प्यूटर बाबा ने दी प्रतिक्रिया, कहा मध्यस्थता के जरिए राम मंदिर का हल संभव नहीं, राम मंदिर के लिए समय बर्बाद किया जा रहा है.

कंप्यूटर बाबा

By

Published : Mar 12, 2019, 4:36 PM IST

होशंगाबाद। अयोध्या के राम मंदिर विवाद को मध्यस्थ के जरिए सुलझाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कम्प्यूटर बाबा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मध्यस्थता से कोई बात नहीं बनेगी, इससे समय ही बर्बाद होगा.

कंप्यूटर बाबा

मध्यप्रदेश में नर्मदा शिप्रा और मन्दाकिनी नदी के संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर नदी न्यास के अध्यक्ष बने कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पहले श्री श्री रविशंकर भी पहल कर चुके हैं, लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं आया है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि राम मंदिर के लिए समय बर्बाद किया जा रहा है.

कंप्यूटर बाबा

कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए कोई परिणाम नहीं आने से संत समाज ठगा महसूस कर रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें बहुमत दो, तो हम अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे. उत्तर प्रदेश और केंद्र में मोदी की सरकार होने के बावजूद भी मंदिर नहीं बनना अफसोस की बात है. उन्होंने राम मंदिर नहीं बनने पर सरकार पर राजनीतिक रोटी सेंकने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details