मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी, मौके पर काटे गए चालान

By

Published : Nov 23, 2019, 9:45 AM IST

शहर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम तीसरे दिन भी जारी है. कलेक्टर के आदेश के बाद रोड को क्लीन किया जा रहा है.

अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी

होशंगाबाद। शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने की जिला प्रशासन की मुहिम लगातार तीन दिन से जारी है. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश के बाद शहर के कई अलग-अलग क्षेत्रों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसके चलते कई क्षेत्रों से अतिक्रमण को हटाया गया, साथ ही मौके पर चालान भी काटे गए.

प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. समय सीमा की बैठक में पहले ही कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से एसडीएम, तहसीलदार, नगरपालिका सीएमओ, एसडीओपी, पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे. यहां पर सड़क किनारे रखी चाय-पान की गुमटियों को जेसीबी से हटाया गया. इस दौरान लोग खुद अपने टीनशेड उठाने में जुट गए. नगरपालिका सीएमओ भी अमले के साथ मौजूद रहे.

अतिक्रमण हटाने की मुहिम जारी

पुलिस बल की मौजूदगी में पहले सात रास्ते से ठेले वाले को हटाया गया. इसके बाद टीनशेड हटाए गए. हर रोज 3 घंटे तक रोज अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं, जो अलग-अलग रास्तों पर किए जा रहे हैं. इस दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी बनी, लेकिन दल बल को साथ देख व्यापारी भी ज्यादा विरोध नहीं कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details