मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने आधी रात फोन पर दी लापता नाबालिग के मिलने की सूचना, हिंदू संगठन बोले लव जिहाद का मामला - Hindu organizations are calling it a case of love jihad

होशंगाबाद के एक परिवार की नींद आधी रात को उस वक्त उड़ गई जब खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लापता नाबालिग के मिलने की सूचना परिवार को फोन पर दी, एक सप्ताह पहले होशंगाबाद के फेफरताल से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग मिल गई है, हिंदू संगठन इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं.

मुखिया शिवराज सिंह चौहान
मुखिया शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Dec 1, 2020, 7:24 PM IST

होशंगाबाद। एक सप्ताह पहले होशंगाबाद के फेफरताल से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिग मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक नाबालिग यूपी नेपाल की बॉर्डर पर मिली है. यह सूचना देर रात सीएम शिवराज सिंह ने नाबालिग के पिता को मोबाइल पर फोन कर दी. सीएम के फोन आने के बाद नाबालिग के पूरे परिवार की नींद उड़ गई. गांव के लोग भी नाबालिग के घर पहुंच गए. सभी गुमशुदा नाबालिग के आने का रास्ता देख रहे हैं. एसपी संतोष सिंह गौर ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के नाबालिग के लापता होने के मामले में पुलिस टीम ने जांच के बाद नाबालिग को ढूंढ निकाला है.

होशंगाबाद एसपी

हिन्दू संगठनों ने कहा लव जिहाद का मामला

इससे पहले 22 नबंवर को नाबालिग के गायब होने के बाद से मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा था. पीड़ित परिवार के साथ दो दिन पहले हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. हिन्दू संगठनों का कहना था कि ये लव जिहाद का मामला है. फेसबुक पर यूपी के अमरोहा के युवक ने नाबालिग से दोस्ती की और उसे ले गया है. दरअसल, फेफरताल की 14 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई थी. हिंदू संगठनों का कहना था कि यह लव जिहाद का मामला है. वहीं कोई कार्रवाई न होते देख परिजनों ने सीएम से शाहगंज में मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

पढ़ेंः धर्मांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों ने निकाली रैली, SDM को सौंपा ज्ञापन

आधी रात खुद सीएम शिवराज ने दी परिवार को दी सूचना

खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों को नाबालिग के सकुशल मिलने की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक नाबालिग को पुलिस ने यूपी बार्डर से बरामद किया गया है. वहीं फेसबुक के जरिए इस मामले में जांच के बाद आरोपी को भी हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस अधिकारी नाबालिग का मामला होने के कारण ज्यादा खुलकर कुछ नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details