मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: केंद्रीय कृषि दल ने दोबारा किया फसलों का निरीक्षण

होशंगाबाद जिले के सिवनी-मालवा तहसील में केंद्रीय कृषि दल ने रात में फसलों का निरीक्षण टार्च के सहारे किया था. जब यह मुद्दा उठा तो आज फिर से केंद्रीय कृषि दल ने दोबारा फसलों का निरीक्षण किया.

Central agricultural team inspected crops
केंद्रीय कृषि दल ने फसलों का किया निरीक्षण

By

Published : Oct 2, 2020, 1:10 AM IST

होशंगाबाद।सिवनी मालवा तहसील में खराब फसलों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि दल की आमद हुई थी. इस दौरान स्थानीय कृषि अमला और आला अधिकारी भी मौजूद थे. लेकिन जब तक कृषि दल मौका स्थल पर पहुंचा, तब तक रात हो चुकी थी. अंधेरे में मजबूरन कृषि दल और अधिकारियों ने खेतों में फसलों की स्थिति देखकर किसानों से चर्चा की.

अंधेरे में सर्वे होने के चलते गुरुवार सुबह केंद्रीय कृषि दल ने फिर से धर्मकुण्डी और भीलट देव गांव में फसलों का निरीक्षण किया. वहीं केंद्रीय दल सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमशंकर वर्मा के गांव बघवाड़ा पहुंचा, जहां फसल नुकसानी को लेकर चर्चा की गई. बहरहाल कृषि दल द्वारा हरदा जिले का भी सर्वे किया गया, जिसमें से सबसे व्यवस्थित कार्य होशंगाबाद का था. इस अवसर पर आईएमसीटी टीम के संचालक एफसीडी, कलेक्टर धनंजय सिंह, अपर कलेक्टर जीपी माली, उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. केके मिश्रा, डॉ. एके चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details