होशंगाबाद। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर आज महाकवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली माखन नगर यानी बावई पहुंचीं. जहां उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर पहुंची बावई,महाकवि माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण - Cabinet Minister Usha Thakur
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर बाबई पहुंचीं. जहां उन्होंने महाकवि माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान उन्होंने धावक वरेण्यम शर्मा को सम्मानित किया.
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि माखन लाल चतुर्वेदी की कृतियों ने क्रांतिकारियों के मन की ज्वाला को धरातल पर उतारने व भारत को आज़ाद कराने में अहम भूमिका निभाई है. राष्ट्रभक्तों ,कर्मयोगियों की कर्मभूमि माखननगर बावई में राष्ट्रीय स्तर की स्वरचित वीर रस पर ही आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए. यही 'दादा' के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मंत्री उषा ठाकुर ने बाबई के नन्हें धावक वरेण्यम शर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि बाबई के 6 वर्षीय बालक वरेण्यम शर्मा ने दौड़ में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.