मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक प्रतिनिधि पर FIR दर्ज, विरोध में बीजेपी ने निकाली रैली - mp news

कल्पेश अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले थाने में दर्ज शिकायत को लेकर बीजेपी ने जुलूस निकाला और वरिष्ठ अधिकारी से इसकी जांच कराने की मांग की.

विधायक प्रतिनिधि पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ बीजेपी ने निकाली रैली

By

Published : Oct 22, 2019, 11:13 PM IST

होशंगाबाद। बीजेपी के जिला महामंत्री और विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत इटारसी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है, जिसके खिलाफ बीजेपी ने जुलूस निकालकर एसपी से शिकायत दर्ज कराई है.
कल्पेश अग्रवाल के खिलाफ सोमवार देर रात इटारसी थाने में नगर पालिका में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कांग्रेस बीजेपी के नेताओं को प्रशासनिक रूप से उत्पीड़न कर रही है.और दवाब बनाने की कोशिश कर रही है

विधायक प्रतिनिधि पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ बीजेपी ने निकाली रैली


नगर पालिका इटारसी में दुकान बेचने को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई थी. भ्रष्टाचार में नाम आने के बाद यह कार्रवाई की गई है, लेकिन बीजेपी इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताकर एसपी ऑफिस से इसकी शिकायत कर वरिष्ठ अधिकारी से इसकी जांच कराने की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details