होशंगाबाद| बीजेपी कांग्रेस को उसी के वचन पत्र के सहारे घेरने में लगी हुई है. वचन पत्र में किसानों से किए गए वादे के नाम पर बीजेपी कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन करने की भी चेतावनी दे रही है. ऐसे मे आर्थिक परेशानी से गुजर रही कांग्रेस सरकार को उनके वादे मुसीबत में डाल सकते हैं.
कांग्रेस का वचन बना बीजेपी के लिए 'सियासी हथियार'
वचन पत्र में किसानों से किए गए वादे के नाम पर बीजेपी कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन करने की भी चेतावनी दे रही है.
होशंगाबाद के पिपरिया में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी का घेराव कर गेट के सामने धरना दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार के वचन पत्र के अनुसार गेहूं की फसल पर बोनस की राशि के तहत 160 रुपये दिया जाने हैं. कांग्रेस का वचन अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
धान और चने की फसल खरीदी की व्यवस्था भी कांग्रेस सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. जिसके विरोध में बीजेपी ने गल्ला मंडी में प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी लगातार कांग्रेस के वचन पत्र से तीर चला रही है. बीजेपी ने वचन पूरा नहीं करने पर उग्र आंदोलन भी करने की चेतावनी दे रही है.