होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर आज भोपाल के एडीआरएम गौरव सिंह पहुंचे, जहां पहुंचने के बाद उन्होंने इटारसी भोपाल रेलवे ट्रैक पर बन रहे अंडर ब्रिज की पुलिया का निरीक्षण किया और साथ ही यहां के लोगों से भी चर्चा की.
एडीआरएम ने निर्माणाधीन पुलिया का किया निरीक्षण, जल्द होगा काम शुरू - अंडर ब्रिज का निरीक्षण
प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर आज भोपाल के एडीआरएम गौरव सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने इटारसी भोपाल रेलवे ट्रैक पर बन रहे अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया और इसके साथ ही आम लोगों से चर्चा भी की.
निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण
एडीआरएम ने इटारसी से न्यू यार्ड रोड का भी निरीक्षण किया, जहां गत दिनों से बने इस रोड के खराब हो जाने से रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर उन्होंने यहां कनेक्शन किया और संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
Last Updated : Feb 12, 2020, 9:50 PM IST