मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनमेंट एरिया में जरुरी सामान पहुंचाने में प्रशासन नाकाम, लोगों ने किया प्रदर्शन - Hoshangabad news

इटारसी में कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके बाद प्रशासन ही जरूरी सामान लोगों के घरों तक पहुंचाने वाला था. जिसमें वो सफल होते दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Containment Area
कंटेनमेंट एरिया

By

Published : Apr 20, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 5:13 PM IST

होशंगाबाद :इटारसी शहर में लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान के लिए प्रशासन को जो व्यवस्था करवानी थी वो नहीं करा पाईं है, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकलकर प्रशासन का विरोध कर रहे हैं , असुविधा के चलते दर्जनों लोगों ने पुलिस और प्रशासन का विरोध किया, साथ ही आवश्यक सामग्री के सप्लायर कोरोना के चलते नकद पैसे की जगह ऑनलाइन पेमेंट दिये जाने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

कंटेनमेंट एरिया

मेडिकल से दवाई लेने में लोगों को समस्या हो रही है , इनके विरोध में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया , सूचना लगते ही एसडीएम सतीश राय भी मौके पहुंचे और सभी महिलाओं की समस्याओं को सुना. लेकिन इसके बाद भी महिलाओं का आक्रोश कम नहीं होता देख अधिकारी द्वारा जल्दी समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया गया, कंटेंटमेंट जोन घोषित होने के चलते प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ही जरूरी सामान को पहुंचाया जा रहा है जिसके चलते कई लोगों को असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details