होशंगाबाद।इटारसी के आयुध निर्माण परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट का प्रयास करने वाले सभी 5 आरोपियों को घटना के 15 दिन बाद पथरोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में जनपद पंचायत सदस्य का पति, ढाबा संचालक, एक नाबालिग सहित दो यूपी के युवक शामिल है. आरोपी इटारसी और उत्तर प्रदेश के हैं. घटना के बाद ये सभी आरोपी उत्तरप्रदेश भाग गए थे. सभी आरोपियों को यूपी से ही गिरफ्तार किया गया है.
ATM को गैस कटर से काटकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी यूपी से गिरफ्तार - एमपी में लूट की वारदात
इटारसी के आयुध निर्माण परिसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट का प्रयास करने वाले सभी 5 आरोपियों को घटना के 15 दिन बाद पथरोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल इटारसी के आर्डिनेंस फैक्ट्री क्षेत्र में सेंट्रल बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश की गई थी, इसके तहत गैस कटर से एटीएम में आग लग गई. जिसके बाद बदमाश फौरन भाग गए थे. वहीं आग लगने से मशीन में रखे 10 लाख रूपये जलकर नष्ट हो गये थे. पुलिस ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करके जांच शुरू की. आखिरकार कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है.
चोरी के प्रयास और एटीएम में आगजनी की यह घटना चुनौतीपूर्ण थी. एसपी संतोष सिंह गौर के नेतृत्व में और एसडीओपी महेन्द्र मालवीय के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, एएसआई शिवप्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक अनिल ठाकुर, आरक्षक हेमंत तिवारी, हेमंत सिंह की दो टीमें बनाई गई. टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीएसटीएन डाटा निकालकर जांच आगे बढ़ाई. जहां संदेही की लोकेशन बदायूं उत्तरप्रदेश में मिली तो टीम वहां पहुंची. इसके बाद पुलिस ने बदायूं में रुककर मोबाइल नंबर की लोकेशन ली तो बस स्टैंड के आसपास की लोकेशन मिली. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की गई है. इसके साथ ही गुरूवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.