जहरीले सांप को पकड़ने में माहिर हैं होशंगाबाद के अभिजीत - snake catcher abhijeet yadav
होशंगाबाद के अभिजीत यादव ने पिछले तीन सालों से 1000 प्रजातियों के सांप और विषैले जीव जंतुओं को पकड़कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा चुका है.
जहरीले सांप को पकड़ने में माहिर है अभिजीत
होशंगाबाद। जिले में सांप और जहरीले जीव जंतुओं को पकड़ने में माहिर इटारसी के अभिजीत यादव ने 3 साल में करीब 1000 प्रजातियों के सांप और विषैले जीव जंतुओं को पकड़कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा है.
घर, दुकान और अन्य जगहों पर जब भी कोई जीव जंतु या विषैला सांप निकलता है, तो अभिजीत यादव इन विषैले जीव जंतुओं का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं.अच्छी बात ये है कि इस काम के लिए वो किसी से भी पैसे नहीं लेते.