होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने देर रात शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारियों को जुए की फड़ से पकड़ा है. सिंधी कॉलोनी में फैक्ट्री के पास जमी फड़ पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी किराना और कपड़ा व्यापारी हैं.
सिंधी कॉलोनी में जुआ खेल रहे शहर के नौ नामचीन व्यापारी गिरफ्तार - होशंगाबाद की खबर
होशंगाबाद जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, सभी आरोपी शहर के नामी व्यापारी हैं.
टीआई संतोष चौहान ने बताया कि, सिंधी कॉलोनी में जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिनके खिलाफ जुआ एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. बंद फैक्ट्री के पास बड़ी संख्या में जुआ चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जुआ खेल रहे राजू उर्फ राजेश दरियामल, मनीष ईटा, तुलसीदास खनानी, दीपक राजदेव, कमलेश लखानी, सूरजमल लालवानी, अनिल लालवानी, सुनील बिरियानी, अनिल सिंधी को पकड़ा है.
दरअसल रविवार को प्रशासन ने शहर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया था. इसके बावजूद लोग इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे थे. जिसके चलते कोरोना काल के तहत धारा-144 के उल्लघन की धारा भी लगाई गई है. सभी के नामी व्यापारी होने के चलते पुलिस पर भी मामला नहीं दर्ज करने लगातार दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.