मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी में मिले सात नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 61

होशंगाबाद जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में इटारसी शहर इसका हब बना गया है, रविवार सुबह आई सैंपल रिपोर्ट में सात और इटारसी के मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है.

hoshngabad
hoshngabad

By

Published : Jul 19, 2020, 3:42 PM IST

होशंगाबाद।जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों के लगातार सामने आने के चलते, रविवार को सात नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिंता की बात यह है कि ये सभी मरीज इटारसी से मिले है. जिसके बाद इटारसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हो गई हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीज इटारसी के तालाब मोहल्ला, बजाजी लाइन, नाला मोहल्ला, ट्रेक्टर स्कीम क्षेत्र के हैं.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक रविवार को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें पंद्रह सैंपल भोपाल भेजे गये थे, जिसमें से तीन पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं नौ सैंपल की जांच इटारसी में हुई थी, जिसमें से चार पॉजिटिव पाए गए हैं.

डॉ. शिवानी ने बताया कि सूरजगंज का परिवार पिछले दिनों में कोरोना पॉजिटिव आया था, उसके तीन सदस्य स्वथ्य होकर भोपाल हमीदिया अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर वापसी कर चुके हैं. आज मिले सात मरीज को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है. वहीं सिर्फ इटारसी शहर में कोरोना के मरीज 52 हो चुके हैं. चिंता की बात है कि इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने से लोगों में डर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details